तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री बनने पर कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई

0
108

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : पौड़ी लोकसभा के सांसद तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री बनने पर कार्यकर्ताओं ने भाजपा नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में रानीखेत रोड पर आतिशबाजी कर मिठाई बांटी।

बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के इस्तीफे के बाद पौड़ी लोकसभा के सांसद तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री बनने पर नगर अध्यक्ष भावना भट्ट के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रानीखेत रोड स्थित रोडवेज अड्डे के निकट जोरदार आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर एवं वितरण कर खुशी का इजहार किया।

नगर अध्यक्ष भावना भट्ट ने कहा कि तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री बनने पर उत्तराखंड का चहुंमुखी विकास होगा।

इस दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष भागीरथ लाल चौधरी, एडवोकेट राजेश शर्मा, नरेंद्र शर्मा, बिशन दत्त शर्मा, मीडिया प्रभारी कुलदीप शर्मा, यामीन सलमानी, अंजना सुंदरियाल, तारा दत्त रिखाड़ी, नीमा मठपाल, दीपा कोटिया, भुवन पांडे, मौहम्मद इकबाल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

वहीँ, सांसद प्रतिनिधि एवं रामनगर की ब्लॉक प्रमुख आशा रावत ने उत्तराखंड के नव नियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को बनाए जाने पर शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री को बधाइयां दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here