भाजपाईयों नें किया राज्य मंत्री विनय रुहेला का जोरदार स्वागत

0
168

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन उपाध्यक्ष (राज्य दर्जा) मंत्री विनय रुहेला के यहां पहुंचने पर भाजपायों एवं अन्य लोगों ने उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।

मंगलवार को देहरादून से आवास विकास कॉलोनी अपने निवास पर पहुंचे राज्य आपदा प्रबंधन उपाध्यक्ष (राज्य दर्जा) मंत्री विनय रुहेला ने लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक महामंत्री भूपेंद्र सिंह ने राज्य के विद्यालयों में खाली पड़े सहायक अध्यापकों के पदों को भरने एंव ग्राम आसपुर, कलियावाला, सन्यासियोंवाला, रामजीवनपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालयों की चार दिवारी का निर्माण करने की मांग की।

कश्यप समाज के पूर्व महामंत्री महेंद्र सिंह कश्यप ने कश्यप कॉलोनी वार्ड नंबर 9 में सड़क निर्माण व समदर्शी संस्था के अध्यक्ष आरपी सिंह ने वीआईपी कॉलोनी स्थित मकानों को लपकना नदी के भू कटान से बचाने के लिए लपकना नदी किनारे मिट्टी भराव करने तथा फीका नदी के भू कटाव से किसानों की सैकड़ो एकड़ खेती की जमीन नदी में बह जाने पर ग्राम हरकिशनपुर के किसानों ने फीका नदी में पिचिंग लगवाने की मांग की।

राज्य दर्जा मंत्री रुहेला ने सभी मांगों को सीएम धामी के समक्ष रखकर शीघ्र ही पूरा करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकारिणी प्रदेश सदस्य हाजी राशिद हुसैन, कुलदीप बंसल, इकबाल, हरपाल सिंह, यशपाल सिंह, सुनील शर्मा, आरपी सिंह, महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here