शिशिर भटनागर
रामपुर (महानाद) : भाजपा विधायक राजवाला के पति पर एक व्यक्ति के साथ जमीन में हेराफेरी किए जाने का आरोप लगा है। पीड़ित व्यक्ति ने एसपी से विधायक पति की शिकायत करते हुए जांच व कार्रवाई की मांग की है।
गता दें कि इन्द्रा कालोनी निवासी रोशनलाल पुत्र चुन्नीलाल ने एसपी को एक शिकायती पत्र देकर बताया कि उसने भाजपा विधायक के पति दिलीप सिंह से एक प्लाॅट लिया था, जिसकी उसने रजिस्ट्री में नाप गलत करा दी थी। प्लाॅट का रकबा 15-60 था, लेकिन बैनामे में गलत करा दिया था। जब उसने शिकायत की तो उसने कहा कि वह इसे बदलवा देगा, लेकिन अब वह ऐसा नहीं कर रहा है। उसने प्लाॅट में मकान बना लिया था और अब जिसे बेटी की शादी के करने के लिए बेचना चाहता है, लेकिन वह उसे मकान को बेचने भी नहीं दे रहा है। उसकी बेटी की शादी तय हो गई है लेकिन मकान न बिकने के कारण उसकी बेइज्जती हो रही है। रोशनलाल ने आरोप लगाया कि विधायक पति उसे धमका भी रहा है। उसका कहना है कि उसकी बहुत पहुंच है, उसका कोई कुछ नहीं कर सकता। उसकी एक चेकबुक भी गुम हो गई थी, जिसकी सूचना सिविल लाइंस थाने को दी गई है। उसे उसके दुरुपयोग की आशंका है। उसने बताया कि एक व्यक्ति के नाम से टैंपो खरीदने को लेकर भी हेराफेरी की गई है।
वहीं, भाजपा विधायक के पति दिलीप सिंह का कहना है कि उन्हें शिकायतकर्ता से सात लाख रुपये लेने हैं। पैसे मांगने पर मुझ पर झूठे आरोप लगाकर शिकायत कर रहा है। हमारे पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं।