भाजपा सांसद की बहू अंकिता सिंह ने वीडियो बनाकर काटी हाथ की नस, देखें वीडियो

0
183

लखनऊ (महानाद) : मोहनलालगंज सीट से भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे की पत्नी अंकिता सिंह ने रविवार को सांसद के घर के सामने अपने हाथ की नस काट कर आत्महत्या करने की कोशिश की। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने अंकिता को आनन-फानन में सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत ठीक बताई जा रही है।

सांसद की बहू ने आत्महत्या की कोशिश करने से पहले 5 मिनट 10 सेकंड का एक वीडियो जारी कर सांसद कौशल किशोर, अपने पति आयुष तथा अन्य घरवालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि आयुष मेरी कोई गलती नहीं थी, लेकिन तुमने मेरे जीने की कोई वजह नहीं छोड़ी। तुम मुझे छोड़कर चले गए। एक बार भी यह नहीं सोचा कि मेरा क्या होगा? तुम्हारे पिता सांसद हैं, तुम्हारी मां विधायक है तो मेरी कोई नहीं सुनेगा। सब मुझ पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। मैं इस दुनिया से जा रही हूं। इसके बाद अंकिता ने उक्त वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और स्कूटी से दुबग्गा स्थित सांसद के घर के बाहर पहुंचीं और आयुष को बुलाने लगीं। पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो अंकिता ने अपने हाथ की नस काट ली। जिसके बाद आनन फानन में उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया तहां उसकी हालत ठीक बताई जा रही है।

https://youtu.be/h-TIVUiWSCA

उधर, आयुष ने अंकिता पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक मेरे पास पैसे थे तब तक मैंने अंकिता और उसके घर वालों को पाला। जब मेरे पास पैसे खत्म हो गए तो अंकिता ने अपना रूप दिखाना शुरु कर दिया।

इससे पहले आयुष ने एक हफ्ते पहले एक वीडियो जारी कर कहा था कि 7 महीने पहले मेरी अंकिता सिंह से मुलाकात हुई थी। उसने मुझ पर शादी का दबाव बनाया। मैं उसके प्यार में पागल था, इसलिए घर वालों के खिलाफ जाकर मैंने अंकिता से शादी कर ली। रेलवे के पटरी पर बैठकर अंकिता ने मुझसे वीडियो काॅल करवाया और कहा कि बोलो मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं, जिसके चलते मेरे पिता सदमे में आ गए।

आयुष ने अंकिता पर आरोप लगाते हुए बताया कि शादी के बाद अंकिता ने कभी न मंगलसूत्र पहना और न ही कभी सिंदूर लगाया और अब वह अपने को सांसद की बहू के तौर पर कर रही है। उन्होंने मीडिया से कहा कि वह अंकिता के गांव बहराइच के हुजूरपुर जाकर उसके कारनामों के बारे में पता करे। उसने कई शादियां की थीं। उसने प्रदीप कुमार सिंह से शादी की है और उससे अभी तक अंकिता का तलाक नहीं हुआ है।

बता दें कि रविवार को ही आयुष हजरतगंज थाने में पुलिस के सामने पेश हुआ था। इससे पहले वह फरार चल रहा था और वीडियो वायरल कर अपनी पत्नी अंकिता पर गंभीर आरोप लगा रहा था। तीन दिन पहले हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने आयुष की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी।

क्या था मामला –
2 मार्च की रात्रि 2ः10 बजे मड़ियांव कोतवाली क्षेत्र में भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष पर गोली चलने की बात सामने आई थी। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आयुष के साले आदर्श को गिरफ्तार किया था। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया था कि आयुष ने कुछ लोगों को फंसाने के लिए अपने साले से खुद पर गोली चलवाई थी। पुलिस ने आयुष के खिलाफ 120 बी, 420, 505 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज आदर्श को जेल भेज दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here