नई दिल्ली (महानाद) : भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने 29 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। भाजपा के फायर ब्रांड नेता कपिल मिश्रा करावल नगर सीट से चुनाव लड़ेंगे।
त्रिनगर से तिलकराम गुप्ता, सदर बाजार से मनोज कुमार जिंदल, बल्लीमारान से कमल बागड़ी, मादीपुर अनुसचित जाति सीट से उर्मिला कैलाश गंगवाल, तिलक नगर से श्वेता सैनी, नजफगढ़ से नीलम पहलवान, तुगलकाबाद से राहितास विधूड़ी, कोंडीली अनुसूचित जाति सीट से प्रियंका गौतम कोे टिकट दिया गया है।
देखें पूरी सूची –