आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : गांधी आश्रम रोड स्थित नव चेतना भवन में कांग्रेस नेता एवं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के लिए अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान यशपाल आर्य ने कांग्रेस को मजबूत करने का आवाहन किया। यशपाल आर्य ने भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर होते हुए कहा कि बीजेपी देश के मजबूत ताने-बाने को कमजोर करने में लगी हुई है।
आपको बता दें कि शुक्रवार को नवचेतना भवन में बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने ढोल की थाप के बीच जयघोष के साथ माल्यार्पण कर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का जोरदार स्वागत किया। स्वागत सत्कार के उपरांत कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए यशपाल आर्य ने सभी को भारत जोड़ों का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि काशीपुर से उन्हें बहुत लगाव है और वे काशीपुर के लोगों के बीच आकर बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश और देश को बचाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करने और खुद को मजबूत बनाने की जरूरत है।
इस दौरान पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, नरेंद्र चंद सिंह बाबा, प्रभात साहनी, सरदार इंदर सिंह, आशीष अरोरा बॉबी, मुक्ता सिंह, अलका पाल, इंदुमान, डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, मंसूर अली मंसूरी सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।