काशीपुर नगर निगम चुनाव में भाजपा के दीपक बाली लगभग 3500 वोटों से आगे

0
2414

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : नगर निगम चुनाव में काशीपुर के मेयर पद के चुनाव में लगभग 3500 वोटों से आगे चल रहे हैं।

पहले राउंड के आये परिणाम में भाजपा के दीपक बाली कांग्रेस के संदीप सहगल से 2,388 वोटों से आगे चल रहे है।

प्रथम चरण के परिणाम में
भाजपा के दीपक बाली को 12947
कांग्रेस के सन्दीप सहगल को 10559
सपा के नदीम अख्तर को 227
बसपा के हसीन खान को 678
पूजा रावत (निर्दलीय) को 295
कांग्रेस पत्याशी संदीप सहगल की पत्नी मीनू सहगल (निर्दलीय) को 186
अनवर हुसैन (निर्दलीय) को 192 तथा
नोटा को 113 मत प्राप्त हुए हैं।

वहीं, दूसरे चरण की गणना जारी है, जिसमें 10 वार्डों की गणना में भाजपा के दीपक बाली ने लगभग 1200 कुल 3500 से ज्यादा वोटों की बढ़त बना ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here