देवस्थानम बोर्ड भंग किए जाने पर ब्राह्मण उत्थान महासभा ने दिया मुख्यमंत्री धामी को धन्यवाद

0
299

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा द्वारा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित विशाल शर्मा के नेतृत्व में उनके प्रयासों की सफलता के फलस्वरुप देवस्थानम बोर्ड को मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा भंग किए जाने की खुशी में हर्ष एवं धन्यवाद सभा का आयोजन महाराणा प्रताप चौक काशीपुर पर किया गया।

उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष पंडित शैलेंद्र मिश्रा एडवोकेट ने की और मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री पंडित उमेश जोशी एडवोकेट थे और कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री एवं महानगर काशीपुर के महासचिव पंडित आरसी त्रिपाठी ने किया। उक्त कार्यक्रम में अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा के द्वारा दिए गए ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री द्वारा देवस्थानम बोर्ड को भंग किए जाने देने की घोषणा के लिए उनको धन्यवाद दिया।

उक्त कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री पंडित उमेश जोशी एडवोकेट, महासभा के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य एवं संरक्षक डॉ. गिरीश तिवारी, महानगर अध्यक्ष पंडित शैलेंद्र मिश्रा एडवोकेट, जिला कोर कमेटी सदस्य पंडित मनोज डोबरियाल, सोशल मीडिया प्रभारी पंडित पंकज पंत आदि ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए अपने विचार व्यक्त किए।

संचालक पंडित आरसी त्रिपाठी ने आशा व्यक्त की कि शीघ्र ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी परशुराम जयंती का अवकाश भी घोषित करेंगे। मुख्य अतिथि पंडित उमेश जोशी एडवोकेट ने कहा कि हमारी मांगों में एक मंदिर के पुजारियों को मासिक मानदेय दिया जाना चाहिए। आशा है कि मुख्यमंत्री अवश्य ही इस घोषणा को भी करेंगे।

महानगर अध्यक्ष ने आशा व्यक्त की कि अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा द्वारा दिए गए ज्ञापन के समस्त बिंदुओं पर मुख्यमंत्री विचार करेंगे और उसके अनुसार घोषणा करेंगे।

उक्त कार्यक्रम में महासभा काशीपुर के सचिव पंडित मोहन चंद्र पपने, कानूनी सलाहकार प्रीति शर्मा, भास्कर त्यागी एड., जगदीश चंद्र बोड़ाई, सुमित शर्मा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में समस्त उपस्थितजनों एवं नगर वासियों को मिष्ठान वितरण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here