अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा ने एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय को दिये मास्क

0
122

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा के जिलाध्यक्ष एवं लायंस क्लब काशीपुर सेंट्रल के अध्यक्ष उमेश जोशी एडवोकेट ने एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय में चिकित्सा अधीक्षक डा. पीके सिन्हा व कोरोना नोडल अधिकारी डा. अमरजीत सिंह साहनी को कोरोना फ्रंट वर्कर को वितरित किये जाने हेतु मास्क प्रदान किए।
महासभा के महानगर अध्यक्ष शैलेंद्र मिश्रा एडवोकेट, उपाध्यक्ष डा. दीपिका गुड़िया आत्रेय, जिले के प्रमुख सलाहकार पूर्व कोतवाल पंडित सुरेश जोशी ने जिलाध्यक्ष उमेश जोशी एडवोकेट की सराहना करते हुए अपेक्षा की कि महासभा कोरोना काल में और भी अच्छे कार्य करेगी। इस अवसर पर सर्वसम्मति से तय हुआ कि आगामी सोमवार, 7 जून को महासभा की काशीपुर इकाई उपाध्यक्ष डा. दीपिका गुड़िया आत्रेय के सहयोग से मरीजों एवं कोरोना कार्यकर्ताओं को खाना खिलाया जाएगा। जिला अध्यक्ष उमेश जोशी व नगर अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि शहर के सभी स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मचारियों व कोविड से संबंधित सभी कर्मचारियों ने सराहनीय कार्य किया है।अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा समय समय पर उन्हें सम्मानित करेगी।
इस मौके पर भास्कर त्यागी एडवोकेट आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here