लखनऊ (महानाद) : क्या आप यूपी जा रहे हैं? या यूपी जाने की सोच रहे हैं? तो ये खबर आपके काम की है। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए दूसरे प्रदेशों से यूपी आने वाले लोगों के लिए आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर दूसरे राज्यों से यूपी आने वाले लोगों के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं।
नये निर्देशों के तहत जिन राज्यों में कारोना पॉजिटिविटी दर 3 प्रतिशत से ज्यादा है उन राज्यों में रहने वाले लोगों को यूपी में आने पर अधिकतम 4 दिन पुरानी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगी। अब दूसरे राज्यों के लोगों को यूपी तभी प्रवेश मिलेगा जब उनके पास कोरोना निगेटिव रिपोर्ट होगी। हांलाकि जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं उन्हें यूपी में प्रवेश करने दिया जायेगा।
उक्त नया नियम सड़क मार्ग से लेकर वायुमार्ग सभी पर लागू होगा। वहीं, कोरोना के अधिक पॉजिटिविटी रेट वाले राज्यों से यूपी आने वाले यात्रियों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग भी कराई जाएगी।