ब्रेकिंग न्यूज : धामी सरकार ने किये 10 आईएएस/पीसीएस के तबादले

0
1137

सुहानी अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : धामी सरकार ने 10 आईएएस/पीसीएस के तबादले कर दिये हैं।

आईएएस हरिचन्द्र सेमवाल से सचिव मानवाधिकार आयोग वापिस लेकर दीपेन्द्र कुमार को इसका अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

आईएएस आशीष भटगांई को निदेशक प्रशासन एवं मॉनिटरिंग, पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय उधम सिंह नगर तथा मुख्य कार्मिक अधिकारी पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय उधम सिंह नगर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

अतर सिंह से अपर सचिव गृह विभाग का पद वापिस लिया गया है।

 

पीसीएस के तबादले –
कौस्तुभ मिश्रा से सचिव जिला विकास प्राधिकरण उधम सिंह नगर का पद वापिस लेकर एडीएम उधम सिंह नगर पंकज उपाध्याय को सचिव जिला विकास प्राधिकरण उधम सिंह नगर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
पीसीएस मौ. नासिर को संयुक्त निदेश डॉ. आरएस टोलिया उत्तराखंड प्रशासन आकदमी नैनीताल बनाया गया है।

दिनेश प्रताप सिंह को प्रधान प्रबंधक चीनी मिल नादेही, जसपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
एसडीएम हरिद्वार जितेन्द्र कुमार को नगर निगम रुड़की के मुख्य नगर आयुकत की जिम्मेदारी भी दी गई है।
विजयनाथ शुक्ल को सचिव जिला विकास प्राधिकरण नैनीताल, महाप्रबंधक कुमाऊं मंडल विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here