ब्रेकिंग न्यूज : पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने की आत्महत्या

0
340

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि आत्महत्या है या कुछ और? : एसआई हरेन्द्र नेगी

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : बृहस्पतिवार की देर रात्रि लगभग 2 बजे ग्राम छोई निवासी छात्र नेता गौरव फर्त्याल (24 वर्ष) ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। परिजन गौरव को संयुक्त चिकित्सालय लाये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित करते हुये पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसएसआई हरेंद्र सिंह नेगी ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। छात्र नेता गौरव के निधन से छात्र-छात्राओं में दुख की लहर दौड़ गई है।
वहीं एसएसआई हरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि परिजनों द्वारा बताया गया है कि गौरव ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी है। लेकिन मृत्यु के असल कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा।
बता दें कि गौरव फर्त्याल छोई निवासी यशवंत फर्त्याल के इकलौते पुत्र थे। वर्ष 2016 में वे रामनगर महाविद्यालय के एनएसयूआई के छात्रसंघ अध्यक्ष रहे थे। गौरव के फांसी लगाने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here