ब्रेकिंग न्यूज : फर्जी आधार कार्ड और वोटर कार्ड बनाने वाला गिरफ्तार

0
637

हल्द्वानी (महानाद) : हल्द्वानी पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड और वोटर कार्ड बनाने वाले एक शातिर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से फर्जी आधार, पैन, वोटर आईडी, कम्प्यूटर व सहवर्ती उपकरण बरामद किये हैं।

आपको बता दें कि एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणाद्वारा सभी थाना/चौकी एवं एसओजी प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए हैं।

उक्त क्रम में दिनांक 16-17/08/2024 को प्रभारी चौकी राजपुरा थाना हल्द्वानी एसआई नरेन्द्र कुमार को सूचना प्राप्त हुई कि राजपुरा, वार्ड नं. 12 क्षेत्रांतर्गत एक व्यक्ति फर्जी तरीके से कम्प्यूटर / प्रिंटर से फर्जी आधार, वोटर कार्ड के कूटरचित दस्तावेज तैयार करने का अवैध कार्य कर रहा है। सूचना के आधार पर एसओजी/ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा वार्ड नं. 12, राजपुरा, हल्द्वानी में कृष्ण कुमार कश्यप पुत्र स्व. कैलाश नारायण के घर पर छापा मारा गया जिसके कब्जे से फर्जी आधार, पेन कार्ड, वोटर आईडी एवं अन्य उपकरण बरामद किए गए। उक्त आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में धारा 318(4), 336(2), 336(3) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के पास से 1 कम्प्यूटर, 01 सीपीयू, एक प्रिन्टर, 1 की-बोर्ड, 1 माउस, कूट रचित वोटर आईडी कार्ड्स व आधार कार्ड, विभिन्न नाम पते के आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड कुल 17, कूटरचित विभिन्न नाम पते के वोटर कार्ड व आधार कुल 8, मय नाम और नम्बरों की हस्तलिखित पर्चिया बरामद हुई।

गिरफ्तारी टीम में एसओजी प्रभारी एसआई संजीत कुमार राठौर, एसआई नरेन्द्र कुमार, हे.कां. ललित बिष्ट, ललित कुमार तथा कां. जगत सिंह शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here