ब्रेकिंग न्यूज : तहसील परिसर में वकीलों के चेंबर में लगी आग

0
1433

नरेश खुराना
काशीपुर (महानाद): आज सुबह तहसील परिसर स्थित वकीलों के चेंबर में आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया।

आपको बता दें कि आज सुबह 9 बजे लगभग बंदरों द्वारा बिजली के तारों से की गई छेड़छाड़ के कारण शॉर्ट सर्किट हो गया जिससे वकीलों के चेम्बरों के ऊपर पड़े सूखे पत्तों में आग लग गई। आग बढ़ते-बढ़ते वकीलों के चेंबर में घुस गई जिससे कई वकीलों के चेंबर में रखा सामान -लैपटॉप, प्रिंटर, रजिस्ट्री आदि महत्वपूर्ण पेपर जलकर राख हो गए। बताया जा रहा है कि तहसील में कार्यरत सफाई कर्मचारी अमन कुमार ने चेम्बर का ताला तोड़कर जलती हुई आग से कुछ दस्तावेजों और बहुत से सामान को जलने से बचा लिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।

बताया जा रहा है कि सुरेश कुमार कश्यप एडवोकेट तथा मुस्तफा मालिक के चेम्बर में आग लगी है। लेकिन अभी तक प्रशासन का कोई भी कर्मचारी या अधिकारी मौके का जायजा लेने नहीं पहुंचा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here