ब्रेकिंग न्यूज : लकड़ी कारोबारियों पर वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई

0
837

खटीमा (महानाद): प्राधिकृत अधिकारी / प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी के बेदखली आदेश दिनांक 24/11/2022 के अनुपालन में आज दिनांक 27/11/ 2022 को तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी की खटीमा रेंज अन्तर्गत स्थित आरक्षित वन भूमि साल बोझी कक्ष सं. 1 में अतिक्रमित वन भूमि से बेदखली की कार्यवाही आरंभ की गई।

उप प्रभागीय वनाधिकारी खटीमा संतोष कुमार पंत व वन क्षेत्राधिकारी खटीमा राजेन्द्र सिंह मनराल के नेतृत्व में वन क्षेत्राधिकारी सुरई सुधीर कुमार, वन क्षेत्राधिकारी किलपुरा जीवन उप्रेती सहित खटीमा, सुरई, किलपुरा, रनसाली व बाराकोली के 85 वनकर्मियों की टीम द्वारा वन विश्राम भवन खटीमा से आरंभ करते हुए अवैध निर्मित टिन शेड आदि को ढहाने का कार्य शुरू किया गया। वन भूमि की सीमाबंदी किए जाने हेतु जेसीबी द्वारा खाई खोदी गई।

Advertisement

सालबोझी कक्ष संख्या 1 में कुल 18 हैक्टेयर वन भूमि पर लकड़ी कारोबारियों के करीब 90 कच्चे टिन शेड निर्मित पाये गये। जिन्हें चरणबद्ध तरीके से ध्वस्त किए जाने की कार्यवाही की जा रही है।

 

कार्यवाही के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी संदीप कुमार (आईएफएस) द्वारा स्वयं उपस्थित होकर निरीक्षण किया गया। इस दौरान उप जिलाधिकारी खटीमा रविन्द्र बिष्ट द्वारा भी क्षेत्र का निरीक्षण किया गया व जनता से वन विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही में सहयोग करने व शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कहा गया।

कार्यवाही को सुचारू व शांतिपूर्ण ढंग से गतिमान रखे जाने हेतु कोतवाली खटीमा से उप निरीक्षक होशियार सिंह व अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे। कार्यवाही के दौरान सुखदेव मुनि उपराजिक, जागेश वर्मा व.द., खीमानंद आर्य व.द., राकेश पंत, भैरव बिष्ट, धन सिंह अधिकारी आदि सम्मिलित रहे।