ब्रेकिंग न्यूज : नशीली दवाइयों के साथ घासमंडी का व्यापारी गिरफ्तार

0
2180

रुद्रपुर (महानाद) : एडीटीएफ उधम सिंह नगर ने नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी उधम सिंह नगर के आदेशानुसार सीओ ऑपरेशन परवेज अली के निर्देशन में एडीटीएफ व कोतवाली रुद्रपुर द्वारा संयुक्त ऑपरेशन चलाकर कल दिनांक 20/04/2022 को नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए थाना रुद्रपुर, घासमंडी से रघुवंशी मेडिकल स्टोर के स्वामी विवेक रघुवंशी पुत्र युवराज रघुवंशी के कब्जे से भारी मात्रा में स्वापक व मनोप्रभावी नशीली दवाइयां के साथ गिरफ्तार कर थाना रुद्रपुर में मुकदमा नंबर 248/2022, धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर जेल भेज दिया।

बरामद माल:-
Proxy wel spas 3832 कैप्सूल
Spasmo prxyvon plus 144 कैप्सूल
Spasma jesic plus 576 कैप्सूल
Trancan plus 64 कैप्सूल
Alprasafe o.5. 745 टेबलेट
Proxy Rex new 18 बोतल