ब्रेकिंग न्यूज : काशीपुर का युवक सल्ट में गिरफ्तार, भाग गया हीरो भाई

0
1798

मोहित गोयल
सल्ट (महानाद) : सल्ट पुलिस ने काशीपुर निवासी एक युवक को 10 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।

बता दें कि एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय द्वारा एसओजी टीम एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी पर अंकुश लगाये जाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।

इसी क्रम में सीओ ऑप्स ओशीन जोशी के नेतृत्व में जनपद की एसओजी व पुलिस टीम द्वारा नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां की जा रही हैं। दिनांक 04/08/2022 को एसओजी की सूचना पर थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद ने पुलिस बल व एसओजी के साथ मिलकर चैकिंग के दौरान चिमटाखाल तिराहे पर वाहन संख्या- यूके06वी 2152 स्विफ्ट डिजायर कार को रोका तो उसका चालक कार से उतरकर भाग गया। कार में बैठे 1 अन्य युवक से पूछताछ की गई तो कार से पांच कट्टों में कुल 69 किग्रा गांजा बरामद हुआ जिसकी लगभग 10,35000 रुपये है। जिस पर कार में बैठे युवक रोहित कश्यप (22 वर्ष) पुत्र देवराज कश्यप निवासी मौहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी, वार्ड नं. 8, काशीपुर जनपद ऊधमसिंह नगर को गिरफ्तार कर थाना सल्ट में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर कार को सीज कर दिया गया।

एसओजी प्रभारी सुनील धानिक ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आने के डर से कार चालक कार छोड़कर भाग गया है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। पूछताछ के दौरान कार में बैठे रोहित ने बताया कि चालक का नाम हीरो भाई है। वे लोग गांजे को सराईखेत से काशीपुर ज्यादा दाम में बेचने हेतु ले जा रहे थे।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद, एचसीपी विजय सिंह रावत, कां. संजू कुमार, सुरेन्द्र सिंह, भूपेंद्र पाल, मनमोहन सिंह तथा चालक मदन सिंह शामिल थे।