ब्रेकिंग न्यूज़ : नैनीताल के ज्योलिकोट में खाई में गिरा गैस सिलेंडर से भरा ट्रक

0
261

हल्द्वानी (महानाद) : कल, 6 फरवरी 2022 की रात्रि बागेश्वर से इंडेन गैस के खाली सिलेंडर लेकर हल्द्वानी आ रहा ट्रक ज्योलिकोट नंबर 1 बैंड के पास लगभग 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा। जिसमें ट्रक चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पाकर स्थानीय चौकी ज्योलीकोट पुलिस, एसडीआरएफ टीम और फायर सर्विस के जवान घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि ट्रक का चालक ड्राइवर सीट में बुरी तरह फंसा हुआ है। अग्निशमन दल द्वारा वुड कटर की सहायता से ट्रक का दरवाजा काटकर घायलों को बाहर निकाला गया तथा एसडीआरएफ टीम, चौकी ज्योलीकोट पुलिस और स्थानीय लोगों के द्वारा त्वरित रेस्क्यू कर दोनों घायलों को बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां से दोनों को हल्द्वानी के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

चौकी प्रभारी ज्योलिकोट एसआई नरेंद्र सिंह ने बताया कि घायलों में बागेश्वर कपकोट निवासी ट्रक चालक नीरज व परिचालक उमेश सिंह है। गनीमत रही कि गैस सिलेंडर खाली थे जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। अगर गैस सिलेंडर भरे होते तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here