ब्रेकिंग न्यूज : रामनगर रोड पर पलटी आल्टो कार, कार छोड़कर फरार हुए कार सवार

0
233

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : रामनगर रोड पर गोला गणपति मोटर्स के निकट हनुमान कालोनी के पास एक आल्टो कार पलट गई। प्रत्यक्षर्शियों के अनुसार कार सवार उसमें से उतर कर फरार हो गये।
बता दें कि काशीपुर की ओर से आ रही आल्टो कार सं. यूके 18 एफ 9608 बेकाबू होकर खाई में जा गिरी और पलट गई। हनुमान कालोनी निवासी नन्हें कश्यप ने बताया कि कार चला रहे लोग कार से निकलकर फरार हो गये जिससे संदेह हो रहा है कि वे लोग कार चोरी करके लाये थे। पुलिस को सूचना दे दी गई है। एक्सीडेंट और कार सवार लोगों के गायब होने की असली वजह जांच के बाद ही पता चल पायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here