काशीपुर : आरएसएस का प्राथमिक शिक्षा वर्ग सम्पन्न

0
1073

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला काशीपुर का प्राथमिक शिक्षा वर्ग 2022 दिनंाक 02.01.2022 से प्रारम्भ होकर दिनंाक 9.1.2022 को समापन समारोह के साथ तारावती सरोजनी देवी सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर कालेज काशीपुर में सम्पन्न हुआ।
इस वर्ग में काशीपुर, रामनगर, जसपुर, बाजपुर से प्रशिक्षण हेतु विद्यार्थी 10 वर्ग संचालन के लिए शिक्षक एवं वर्ग की विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु व्यवस्था के बन्धुओं ने वर्ग में प्रतिभाग किया। इस 7 दिवसीय वर्ग में शिक्षार्थियों ने विभिन्न शारीरिक कार्यक्रमों के माध्यम से पद विन्यास, नियु(, योग, खेल, दण्ड जैसे विषयों के बारे में सीखा। साथ ही बौ(िक के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से संघ प्रार्थना, गीत, सुभाषित, संघ परिचय एवं भारत के सांस्कृृतिक इतिहास को जाना।
वर्ग में निश्चित दिनचर्या का पालन करते हुए, अनुशासन एवं समय पालन, सामूहिक रूप से कार्य करने के विषय में जाना। पूरे सप्ताह रोटियां 1500 परिवारों से आयी।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक के नगर प्रचारक आकाश गर्ग ने बताया कि समापन समारोह में शिक्षार्थियों ने विगत एक सप्ताह में सीखे गये विषयों का शाखा दर्शन कार्यक्रम के द्वारा प्रदर्शन किया।
समापन समारोह के मुख्य वक्ता संघ के नैनीताल विभाग के विभाग प्रचार नरेन्द्र ने शिक्षार्थियों को बताया कि अपना इतिहास गौरव संगठन एवं सांस्कृतिक, राजनैतिक रूप से भारत सबसे सम( राष्ट्र था। परन्तु संगठन की कमी के कारण भारत को विदेशी आक्रान्ताओं को सहना पड़ा।
इस परिचय में वर्गाधिकारी संजय बंसल, वर्ग कार्यवाह प्रेम सिंह, वर्ग पालक राजीव शर्मा, सर्वव्यवस्था प्रमुख सुनील शर्मा, मुख्य शिक्षक दिवाकर, शारीरिक प्रमुख सुमित, बौ(िक प्रमुख रतन एवं जिला प्रचारक सौरभ, गोकुल, मंयक, राकेश, शुभम, गौतम मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here