प्रोपर्टी डीलरों ने हड़प लिये 1 करोड़ 24 लाख 50 हजार, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

0
1450

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एक व्यक्ति ने 2 प्रोपर्टी डीलरों पर जमीन देने के नाम पर 1 करोड़ 24 लाख 50 हजार रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

जसपुर खुर्द, काशीपुर निवासी अहसान अली पुत्र मौ. अली ने न्यायिक मजिस्ट्रेट, काशीपुर की अदालत में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसने सुनील छाबड़ा पुत्र ओमप्रकाश निवासी बगिया रेस्टोरेन्ट के पास, कचनालगाजी, काशीपुर व प्रीतपाल बेन्स पुत्र सुखवन्त सिंह निवासी जसपुर खुर्द काशीपुर स एक जमीन खरीदने के लिए दिनांक 04.11.2020 को 1 करोड़ 24 लाख 50 हजार रुपये में एक इकरारनामा किया था। जिसके एवज में उसने समय-समय पर उक्त दोनों द्वारा बताये गये खातों व नकद द्वारा उक्त कुल रकम अदा कर दी तथा शेष बचे 10 लाख रुपये सुनील छाबड़ा तथा प्रीतपाल बेन्स के कहने पर इस्माईल पुत्र बशीर अहमद निवासी मौ. खालसा, काशीपुर के बैंक खाते मे दिनांक 11.02.2021 को एचडीएफसी बैंक के चैक द्व्रारा अदा कर दिये।

Advertisement

अहसान अली ने कोर्ट को बताया कि जब वह प्रीतपाल बेन्स की ग्राम नीझड़ा, जसपुर खुर्द स्थित कालोनी पर गया और प्रीतपाल और सुनील से बैनामा करने को कहा तो यह बात सुनकर सुनील छाबड़ा व प्रीतपाल बेन्स आग बबूला हो गये और उसे मां बहन की गन्दी-गन्दी गालियाँ देने लगे और कहने लगे कि हम कोई बैनामा नहीं करायेंगे। तुझसे जो हो सके वह कर ले और उसे धक्का देकर अपनी कालोनी से भगा दिया।

अहसान ने बताया कि वह जब भी प्रीतपाल बेन्स व सुनील छाबड़ा से बैनामा करने को कहता है कि तो दोनों उसके साथ गाली गलौच करते हैं और कहते हैं कि ज्यादा पैसा-पैसा करेगा तो तुझे जान से मार देंगे और तेरी लाश का पता भी नहीं लगने देगें। उसने कहा कि न तो ये लोग उसके पैसे वापिस कर रहे हैं और न ही उसके नाम रजिस्ट्री कर रहे हैं। उक्त संबंध में उसने पुलिस से शिकायत की लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई।

कोर्ट के आदेश के बाद आईटीआई थाना पुलिस ने उक्त प्रीतपाल बेन्स व सुनील छाबड़ा के खिलाफ धारा 406, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई जीवन सिंह के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here