ब्रेकिंग: टिहरी के घनसाली में सड़क हादसा, चार लोग घायल, राजस्व क्षेत्र का मामला,

0
167

टिहरी। तहसील बालगंगा के राजस्व क्षेत्र बूढ़ाकेदार अंतर्गत नागेश्वर सोड़ लाटा मोटर मार्ग पर लाटा गेट के पास 1 मैक्स वाहन के गिरने की सूचना आ रही है। सूचना पर पुलिस और राजस्व टीम रवाना हो गई है।

बताया जा रहा है कि मैक्स वाहन में कुल सात व्यक्ति सवार थे। जिसमें 3 व्यक्ति सामान्य घायल हो गए हैं, जबकि 1 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बहरहाल सभी घायलों को PHC बेलेश्वर ले जाया गया है। वंही घटना की जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है।