काशीपुर की संक्षिप्त खबरें

0
554

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) :
30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक दबोचा
कुंडा : कुंडा थाना पुलिस ने गश्त के दौरान 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।

कुंडा थाना क्षेत्र के सूर्या पुलिस चौकी में तैनात कांस्टेबल आशीष जोशी व देवेन्द्र भण्डारी ने गश्त के दौरान हरियावाला चौक से ग्राम बसई की ओर जाने वाले रास्ते पर मजार के पास से प्रशांत पुत्र हरिओम निवासी ग्राम बसई, इस्लामनगर, थाना कुंडा को 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी का आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर जेल भेज दिया।

अलग अलग मामलों में दो वारंटी गिरफ्तार
काशीपुर : कोतवाली पुलिस ने आबकारी अधिनियम व चेक बाउंस के मामले में वांछित फरार चल रहे दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है।

एसआई सुरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल त्रिभुवन सिंह, मुकेश कुमार व विजय कुमार ने आबकारी अधिनियम के मामले में फरार चल रहे वारंटी कुंवर सिंह पुत्र छुट्टन निवासी ग्राम जुड़का नंबर दो तथा चेक बाउंस के मामले में वांछित फरार चल रहे वारंटी राजेन्द्र सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह नेगी निवासी ग्राम शिवलालपुर कुंडेश्वरी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया।

चेक बाउंस के दोषी को नौ महीने की सजा
काशीपुर : न्यायिक मजिस्ट्रेट कार्तिकेय जोशी की अदालत ने चेक बाउंस के दोषी को नौ माह की सजा और 2.40 लाख रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है।

मौहल्ला घासमंडी निवासी पुनीत कुमार अग्रवाल ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि उसकी नई अनाज मंडी में आढ़त है। टीचर्स कॉलोनी निवासी महेश चंद्र अग्रवाल की भी आढ़त है। महेश चंद्र ने पारिवारिक संबंधों की वजह से व्यापारिक जरूरतों की पूर्ति के लिये 15 मई 2014 को दो लाख रुपये उधार मांगे। इस पर उसने चेक द्वारा दो लाख रुपये उधार दे दिये। महेश ने उधार ली गई रकम को वापस करने के लिये दो चेक अपनी फर्म के नाम से दिये। जो बैंक में लगाने पर बाउंस हो गये।

न्यायालय ने अधिवक्ताओं की बहस, साक्ष्य और पत्रावली में उपलब्ध साक्ष्यों का अवलोकन कर महेश चंद्र को धारा 138 पर क्राम्य लिखत अधिनियम का दोषी मानते हुए नौ महीने की सजा सुनाई।

ओवरलोड की समस्या को लेकर बदला गया ट्रांसफार्मर
काशीपुर : पक्काकोट में बिजली ओवर लोड को लेकर बड़ा ट्रांसफार्मर लगाया गया है। गर्मी में ट्यूबवेल चलने से ओवरलोड बढ़ जाने के कारण ट्रांसफार्मर का बदला गया है।

विद्युत विभाग के एसई अनिल वर्मा ने बताया कि मोहल्ला पक्काकोट में आए दिन रोस्टिंग से बिजली जाने से उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। रात को ओवरलोडिंग अधिक हो जा रही थी। इस स्थिति में ट्रांसफार्मर पर भी काफी लोड आ जाने के कारण बिजली कट करनी पड़ रही थी। उपभोक्ताओं को परेशानी न हों इसके लिए ट्रांसफार्मर को बदला जा चुका है। पहले आठ एमबीए की क्षमता का ट्रांसफार्मर लगा हुआ था। जिसको बदलकर 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है। एक साल पहले बिजलीघर 20 नंबर में भी ओवर लोडिंग के चलते ट्रांसफार्मर बदला गया है। उन्होंने बताया बाकी जगह स्थिति सामान्य है। अन्य कोई समस्या होने पर तुरंत कदम उठाए जाएंगे।

दो लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज
काशीपुर : विद्युत विभाग की टीम ने कुंडेश्वरी क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाकर दो घरों में मीटर से पहले कट मार कर विद्युत चोरी करते हुए पकड़ लिया। पुलिस ने एसडीओ की तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ 135 विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

बता दें कि उपखंड अधिकारी पंकज कुमार ने विद्युत विभाग की टीम के साथ कुंडेश्वरी क्षेत्र में विद्युत चोरी के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान आईआईएम स्कार्ट फार्म में भूरे खां पुत्र नामदार खां तथा दलजीत सिंह पुत्र बलकार सिंह के घरों में विद्युत मीटर से पहले कट मारकर बिजली चोरी पकड़ी गई। उपखंड अधिकारी पंकज कुमार ने दो लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ 135 विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।