ब्राइट स्टार्ट इंटरनेशनल एकेडमी जसपुर का वार्षिकोत्सव सम्पन्न

0
250

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : ब्राइट स्टार्ट इंटरनेशनल एकेडमी जसपुर के वार्षिकोत्सव का आयोजन मुख्य अथिति पूर्व विधायक शैलेन्द्र मोहन सिंघल द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में मां सरस्वती की वंदना तथा विद्यालय के संस्थापक सुनील कांबोज, मुख्य अतिथि अनिल शर्मा एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या मधु शर्मा द्वारा मां सरस्वती को पुष्प अर्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन के साथ संपन्न हुआ। जिसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा गेस्ट ऑफ ऑनर को मां सरस्वती, गौतम बुद्ध तथा श्री गणेश की मूर्ति तथा पौधा प्रदान कर उनका अभिनंदन विद्यालय के प्रबंधक सुमित कांबोज एवम् अमित कांबोज द्वारा किया गया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या मधु शर्मा द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों जैसे बोर्ड परीक्षा के परिणाम, तैराकी, गायन, नृत्य तथा खेलकूद में विद्यालय के बच्चों द्वारा प्राप्त की गई। सफलताओं के बारे में उपस्थित सभी को अवगत कराया एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए तथा सतत् विकास लक्ष्यों को हासिल करने के लिए विद्यालय के द्वारा विभिन्न प्रयासों के बारे में बताया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनिल शर्मा ने विद्यालय के नवाचार तथा बच्चों को उनके द्वारा किए गए प्रयास के लिए सराहा।

वहीं मुख्य अतिथि डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल ने अपने लघु भाषण में विद्यालय द्वारा पिछले 6 साल में की गई तरक्की की भूरि भूरि प्रशंसा की। डॉक्टर सिंघल ने बताया कि शिक्षा केवल पुस्तक एवं पुस्तिकाओं तक ही सीमित नहीं है बल्कि वे किसी भी क्षेत्र में अपने आप को आगे बढ़ा रहे है और ब्राइट स्टार्ट इसमें नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या मधु शर्मा ने उपस्थित मुख्य अतिथि विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों तथा उपस्थित सभी अभिभावकगणों आदि का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

….उधर जसपुर में मारिया स्कूल प्रांगण में क्रिसमस समारोह के आयोजन का शुभारंभ स्कूल प्रबंधक डॉ. जॉन चक्कानट एवं प्रधानाचार्य फादर जोमन टीए ने किया। छात्र-छात्राओं ने मनमोहक नाटक एवं नृत्यों से ईसा मसीह के बताये मार्ग पर चलने, अमन, शांति एवं भाई चारे से रहने का संदेश दिया। छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति गीत, लोक नृत्य, फयूजन डांस, केरल सिंगिंग व सेंटा क्लोस की मनमोहक प्रस्तुति से अभिभावकों तथा शिक्षक शिक्षकिओं का मनमोहा।

आकर्षक का केंद्र रहे सेंटा क्लोस रूपी बच्चों ने छात्र-छात्राओं को टॉफी वितरण की। अभिभावकों ने छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति को खूब सराहा। अंत में प्रबंधक डॉ.जॉन चक्कानट ने कहा कि आपसी भाईचारे से खूबसूरत देश का निर्माण संभव है इसके लिए छात्र-छात्राएं छात्र जीवन से ही प्रयास करें। छात्रा आलिया महफूज और छात्र शिव ने समारोह का संचालन किया।

वहां सिस्टर जेसमी, सिस्टर संगीता, सिस्टर सफेलिया, साहिबा, प्रज्ञा गुप्ता, प्रेम सिंह, नीरू पवार, ज्योति सक्सैना, मनीषा, दीपा रानी, निध सैनी, पेली मसीह आदि मौजूद रहे।