शर्मनाक : बहन के प्यार में पागल हुआ भाई उसे ससुराल से लेकर हुआ फरार

0
1664

पटना (महानाद): सिधौली थाना क्षेत्र के ग्राम चंदौस के पास बहन के प्यार में पागल एक भाई पहले उसे ससुराल से भगाकर ले गया और फिर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी।

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि जहानाबाद की रहने वाली गुड़िया (काल्पनिक नाम) गांव के एक लड़के से प्यार करती थी। जब उसके परिवारवालों को इसका पता चला तो उन्होंने उस लड़के से दूर करने के लिए गुड़िया को उसकी बुआ के यहां भेज दिया। 7 महीने बुआ के यहां रहने के दौरान उसे अपने बाद उसको अपने फुफेरे भाई अमित से ही प्यार हो गया। जब घरवालों को पता चला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। और आनन फानन में उन्होंने उसकी शादी बेला गांव में करा दी।

लेकिन गुड़िया के प्यार में पागल उसका फुफेरा भाई अपनी बहन गुड़िया की ससुराल पहुंच गया और उसे लेकर फरार हो गया। 23 मार्च को दोनों पटना में दो दिन साथ में रहे। इसके बाद गुड़िया अमित के साथ रहने की जिद करने लगी। लेकिन बमित उसे अपने साथ नहीं रखना चाहता था। जिससे उन दोनों के बीच झगड़ा हो गया और फिर अमित ने लोहे की रॉड से पीट-पीट कर गुड़िया की हत्या कर दी और उसकी लाश को एक झाड़ी में फेंक कर फरार हो गया।

गुड़िया का शव मिलने के बाद जब सीगोरी पुलिस ने जांच आगे बड़याई तो पूरे मामले से पर्दा उठ गया और पुलिस ने हत्यारे भाई अमित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।