आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : 1 करोड़ रूपये की रंगदारी के लिए जीजा को धमकी भरी कॉल कराने के आरोपी की जमानत प्रथम एडीजे ने सुनवाई के बाद ख़ारिज कर दी।
बता दें कि विगत 31 मार्च को कनकपुर निवासी सुखदीप सिंह को कनाडा में रहने वाले आतंकी अर्शदीप डल्ला के नाम से 1 करोड़ रुपये की रंगदारी के लिए धमकी भरी कॉल आई थी। जिसके बाद सुखदीप ने 2 अप्रैल को थाना आईटीआई में मुकदमा दर्ज कराया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सुखदीप की पत्नी मंदीप कौर और साले सरबजीत सिंह के खिलाफ रंगदारी के लिए धमकाने और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर सुखदीपकी पत्नी मंदीप कौर और साले सरबजीत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
पुलिस द्वारा की गई जांच के दौरान अमृतसर निवासी युवराज सिंह का नाम भी इस मामले में सामने आया था। युवराज दुबई से मंदीप कौर और सरबजीत के संपर्क में था।
आरोपी सरबजीत के अधिवक्ता ने उसकी जमानत के लिए प्रथम एडीजे रितेश कुमार श्रीवास्तव की अदालत में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। जिस पर सुनवाई करनेे के बाद अदालत ने सरबजीत को जमानत देने से इंकार कर दिया।