गदरपुर (महानाद) : गदरपुर पुलिस ने एक अस्लाह तस्कर को भारी मात्रा में पिस्टल, देशी तमन्चें, बन्दूक और कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है।
मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टिसी ने बताया कि आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग व उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु उनके निर्देश पर, एसपी काशीपुर अभय सिंह, सीओ बाजपुर एवं थानाध्यक्ष गदरपुर के नेतृत्व में पुलिस तथा एसओजी की संयुक्त टीम ने दिनांक 26.02.2024 को मुखबिर की सूचना पर रतनपुरा बार्डर से लगभग 150 मीटर पीछे संदिग्ध हालत मे खडे व्यक्ति, जिसने अपने कन्धे पर काले रंग का बैग लटका रखा था तथा दूसरे हाथ मे एक सफेद रंग का कट्टा पकड़े हुआ था, को रोककर उसका नाम पता पूछते हुए तलाशी ली तो उसने अपना नाम किशनपाल पुत्र स्व. खयाली राम वार्ड नं. 5, खेड़ा, रुद्रपुर बताया।
जब उक्त किशनपाल की तलाशी ली गयी तो उसकी पैन्ट की कमर मे घुसी एक पिस्टल फैक्ट्री मेड 0.32 बोर बरामद हुई तथा हाथ में पकड़े सफेद कट्टे व कन्धे पर लटकाये बैग को चैक करने पर उसके अंदर से 1 पिस्टल फैक्ट्री मेड 0.32 बोर, 1 पौनिया बन्दूक 12 बोर, 7 तमंचे 315 बोर, 07 कारतूस 315 बोर, 05 कारतूस 12 बोर, 05 कारतूस 0.32 बोर नाजायज बरामद किये गये।
उक्त किशनपाल से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में जब लाइसेन्सी असलहे जमा हो जायेंगे तो वो इन असलाहों को मनमाफिक दामों में ऊधम सिह नगर और उत्तराखण्ड के अन्य जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में बेच कर मोटा मुनाफा कमाने के लिये मध्य प्रदेश के मुरैना से लाया था।
उक्त किशनपाल के विरुद्ध 3/25 आर्म एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
एसएसपी मंजूनाथ टिसी द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्द्धन हेतु 2000 रुपये नकद ईनाम की घोषणा की गई है।
Excellent web site. Lots of useful information here. I am sending it to a few friends ans also sharing in delicious. And obviously, thanks for your sweat!