बीएस भाकुनी बने रामनगर के नये सीओ, भगवान सिंह महर चौकी इंचार्ज पीरूमदारा

0
193

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी ने बीएस भाकुनी को रामनगर का नया पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) बनाया है। वहीं थानाध्यक्ष काठगोदाम भगवान सिंह महर को पीरूमदारा का नया चौकी इंचार्ज बनाया गया है।

इसके अलावा अन्य सीओ/निरीक्षकों व एसआई का तबादला भी किया गया है जिसकी सूचनी निम्न है।

1- पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार शाह को लालकुंआ का नया सीओ बनाया गया है।
2. निरीक्षक मनोज रतूड़ी पुलिस लाइन से प्रभारी एसओजी
3- निरीक्षक राजेन्द्र सिंह डांगी पुलिस लाइन प्रभारी से होमीसाइड सैल / विवेचना सैल हल्द्वानी
4- महिला निरीक्षक ललीता पांडे पुलिस लाइन से प्रभारी महिला एवं बाल हैल्प लाइन हल्द्वानीध्प्रभारी एएचटीसी
5- निरीक्षक प्रीतम सिंह पुलिस लाइन से प्रभारी डीसीआरबी जांच प्रकोष्ठ/सम्मन सैल
6- उप निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा एसएसआई भवाली से थानाध्यक्ष काठगोदाम
7- उ0नि0 रमेश सिंह बोहरा पुलिस लाइन से एसएसआई भवाली
8- उ0नि0 प्रकाश पोखरियाल पुलिस लाइन से एसओजी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here