बीएससी पास युवक ने गूलरभोज डैम में कूदकर जान

0
282

प्रदीप फुटेला

गदरपुर (महानाद) : गूलरभोज में बीएससी पास युवक ने डैम में कूदकर जान दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेज दिया। वहीं गूलरभोज पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

बता दें कि जगतपुरा के रहने वाले घासीराम का 22 वर्षीय पुत्र सूरज शनिवार की सुबह बाइक से परिजनों को गूलरभोज जाने की बात कहकर घर से निकला था और देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता होने लगी। इसी बीच लापता युवक के दोस्त का कॉल गया और बताया कि सूरज ने उससे अंतिम बार कॉल करने की बात कही है। इसे सुनते ही परिवार में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में परिवार के लोग शनिवार की देर शाम को ही गूलरभोज पहुंचे और पुलिस से संपर्क कर मामले की जानकारी दी। जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गूलरभोज डैम के आसपास खोजबीन शुरू कर दी और सर्च अभियान चलाया।

इसी दौरान पुलिस को डैम पुल के नीचे युवक की बाइक खड़ी हुई मिली। अनहोनी की आशंका को देखते हुये पुलिस टीम ने डैम में गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश शुरू की। घंटों की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने युवक के शव को बाहर निकाला। जिसे देख परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेज दिया।

फिलहाल पुलिस प्रारंभिक जांच में आत्महत्या मान रही है। वहीं गूलरभोज पुलिस आत्महत्या की वजह को जानने में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here