बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पर लगा महिला से मारपीट का आरोप

0
320

शिशिर भटनागर
रामपुर (महानाद) : बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष, उनके भाई एवं पिता पर एक महिला से मारपीट करने के आरोप लगे हैं। महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
बता दें कि ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद) निवासी एक महिला रामपुर की काशीराम कालोनी में रहती है। महिला ने सिविल लाइंस थाने में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि विगत 17 जून को वह अजय सागर के घर गई थी जहां पर अजय सागर, उनके भाई अशोक व पिता डालचंद ने उसके साथ मारपीट एवं गाली गलौज की। महिला की तहरीर के आधार पर तीनों लोगों के खिलाफ मारपीट करने के आरोप में आईपीसी की धारा 323 व 504 के तहत एनसीआर दर्ज कर ली है।
सिविल लाइंस कोतवाल दुर्गा सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर एनसीआर दर्ज कर ली गई है।
उधर, बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय सागर का कहना है कि उनकी पत्नी हाल ही में पंचायत चुनाव जीती हैं, जिसकी वजह से कुछ लोग उनसे रंजिश रखते हैं। उन्हीं लोगों ने साजिश के तहत रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने कहा कि उनकी महिला से किसी भी तरह की जान पहचान नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here