पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : बीएसवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अर्चना अग्रवाल के नेतृत्व में हरियाली तीज के पावन अवसर पर मेहंदी एवं गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तीज प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
तीज मेहंदी प्रतियोगिता में 32 छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें अमरावी प्रथम, शिवानी सिंह द्वितीय, शिवानी तृतीय व मुस्कान वर्मा को चतुर्थ विजेता चुना गया। वहीं गायन प्रतियोगिता में 28 छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें नवजीत कौर प्रथम, कशिश कौशिक द्वितीय, तंजला तृतीय व मुस्कान जहां को चतुर्थ विजेता चुना गया। सभी प्रतिभागियों को आकर्षक प्रोत्साहन पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अर्चना अग्रवाल ने हरियाली तीज पर्व के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि खासकर महिलाओं का यह पर्व हरियाली की दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी शिक्षिकाओं एवं छात्राओं समेत महाविद्यालय के समस्त स्टाफ को तीज पर्व की शुभकामनाएं दीं। पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. रचिता जोशी ने किया। इस दौरान डिग्री कॉलेज परिसर में स्थित पेड़ पर झूला डाल कर छात्राओं ने झूला भी झूला।
कार्यक्रम में डॉक्टर सरिता, डॉक्टर नीलम, डॉक्टर सोनम, सुषमा, ममता शर्मा, निधि, आफरीन, डॉ. पाकेश, संदीप, राकेश शर्मा, सचिन अग्रवाल, पुष्पेंद्र, राजकुमार, मनोज, तोताराम, राधा, यशोदा, कमलेश, कविता आदि मौजूद रहे।