हल्द्वानी (महानाद) : पुलिस ने दिल्ली से होंडा सिटी कार से आकर चोरी को अंजाम देने वाले बंटी-बबली (पति-पत्नी) को पकड़कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
मामले की जानकारी देते हुए सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि चांदनी चौक, बल्यूटिया, आनन्दपुर, हल्द्वानी निवासी इन्द्रा ने हल्द्वानी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कालूसिद्ध मन्दिर के सामने वाली रोड पर, कपड़े के ठेले के पास अज्ञात चोर द्वारा द्वारा उसके पर्स जिसमें 1 जोड़ी सोने के झुमके, 1 चांदी की पायल व 7000 रुपये नगद चोरी कर लिये हैं। शिकायत के आधार पर धारा 379 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई श्याम सिंह बोरा के सुपुर्द की गई।
मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा घटना में संलिप्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश पर एसपी प्रकाश चंद्र एवं सीओ नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उमेश मलिक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा आस-पास पूछताछ, सीसीटीवी खंगालने एवं अन्य कार्यवाही के उपरान्त आज दिनांक 16.04.2024 को पुलिस टीम द्वारा महिला के पर्स से सामान चोरी करने में संलिप्त पति-पत्नी (बंटी-बबली) को टांडा जंगल के पास पुनः चोरी की घटना को अंजाम देने आते हुए गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से चोरी किये गये आभूषण एवं नगदी बरामद कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि मां-बेटा एवं पत्नी अपनी होन्डा सिटी कार से आकर कार को बरेली रोड पर खड़ी कर सास-बहु कालू सिद्ध मन्दिर के पास बाजार में भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर चोरी करने के बाद ई-रिक्शा से अपनी कार में जाकर कपड़े बदलकर फिर चोरी करने की फिराक में रहते थे। उक्त अभियुक्तगणों के विरुद्ध मुरादाबाद में चोरी के कई मुकदमें दर्ज हैं। जिनके बारे में जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार किये गये बंटी-बबली-
1- वसीम (30 वर्ष) पुत्र वजीर अहमद निवासी मुफ्ती टोला, इमली वाली मस्जिद, मुरादाबाद हाल निवासी काला महल, जामा मस्जिद, दिल्ली।
2- आसिया (25 वर्ष) पत्नी वसीम निवासी उपरोक्त
पुलिस टीम में चौकी प्रभारी मंगल पड़ाव एसआई दिनेश जोशी, एसआई श्याम सिंह बोरा, हे.कां. इसरार, कां. सन्तोष सिंह, चन्दन सिंह, भूपाल सिंह तथा राधा रानी शामिल थे।
I simply couldn’t leave your site before suggesting that I actually loved
the standard info an individual supply to your guests?
Is going to be back steadily to check out new posts
Hello it’s me, I am also visiting this web
site daily, this web site is actually fastidious and the people are really sharing
fastidious thoughts.
You should be a part of a contest for one of the finest sites
on the web. I’m going to recommend this website!