रियलमी ने अपनी लेटेस्ट रियलमी पी सीरीज़ के स्मार्ट फोन सहित ये सब किया लॉन्च, जानें…

0
38

देहरादून। रियलमी ने अपनी लेटेस्ट रियलमी पी सीरीज़ में 5जी स्मार्टफोन – रियलमी पी1 प्रो 5जी और रियलमी पी1 5जी लॉन्च किए हैं। ये दोनों अत्याधुनिक डिवाइस अपनी शानदार परफ़ॉर्मेंस और असाधारण यूज़र अनुभव के साथ मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में हलचल मचा देंगी। ये भारतीय ग्राहकों को फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगी। नई पी सीरीज़ के साथ रियलमी अपना रियलमी पैड 2, वाई-फाई वैरिएंट और रियलमी टी110 भी लॉन्च करेगा।

रियलमी पी1 5जी में शक्तिशाली मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 5जी चिपसेट, 120हर्ट्ज़ एमोलेड डिस्प्ले, 45वॉट सुपरवूक चार्जिंग और 5000mAh की शक्तिशाली बैटरी दी गई है। जबकि रियलमी पी1 प्रो 5जी में ओआईएस के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी लाइट-600 कैमरा, 120हर्ट्ज़ कर्व्ड विजन डिस्प्ले, 45वॉट सुपरवूक चार्ज के साथ 5000mAh की शक्तिशाली बैटरी और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 5जी चिपसेट है। Realme P1 5G6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज – 15,999 रुपये, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज – 18,999 रुपये, Realme P1 Pro 5G8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज – 21,999 रुपये, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज – 22,999 रुपये है।

Advertisement

नई रियलमी पी सीरीज 5जी “परफ़ॉर्मेंस और डिस्प्ले के मामले में सर्वश्रेष्ठ” होने के साथ शक्ति का प्रतिनिधित्व करती है। इन स्मार्टफोन्स का डिज़ाइन रियलमी के डीएनए के अनुरूप बोल्ड और बाजार में नया है, जो यूज़र्स को मोहित कर देगा। इस मौके पर रियलमी के प्रवक्ता ने कहा, “हमें रियलमी पी सीरीज़ 5जी पेश करने की खुशी है। यह स्मार्टफोन उद्योग में परफ़ॉर्मेंस के नए मानक स्थापित कर देगा।

रियलमी पी सीरीज़ 5जी के साथ हमने अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और आधुनिक फीचर्स पेश किए हैं, जो मिड-रेंज सेगमेंट की परिभाषा बदल देंगे। साथ ही हमने नई पी सीरीज़ के साथ रियलमी पैड 2, वाई-फाई वैरिएंट और रियलमी टी110 बड्स भी लॉन्च किए हैं। हमारा मानना है कि ये स्मार्टफोन और एआईओटी उत्पाद इनोवेटिव और ट्रेंडसेटिंग स्मार्टफोन पेश करने वाले ब्रांड के रूप में हमारी प्रतिष्ठा को बढ़ाएंगे। हम इस साल नई पी सीरीज़ के लॉन्च के साथ फ्लिपकार्ट पर 50 मिलियन बिक्री का आंकड़ा छूना चाहते हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here