आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा को मांग पत्र सौंपकर रोडवेज बस अड्डा अन्यत्र शिफ्ट करने का विरोध जताते हुए कहा कि आरओबी निर्माण कर रही कार्यदायी संस्था दबाव बनाकर रोडवेज बस अड्डे को शिफ्ट कराने का प्रयास कर रहा है। जिसको लेकर कर्मचारियों में खासा रोष व्याप्त है।
उन्होंने कहा कि आरओबी ठेकेदार को निर्देशित किया जाए कि वह पुल की एक साइड पूरा करने के बाद उसे आवागमन के लिए खोल दे, जिससे रोडवेज की बसों की आवाजाही में कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि आरओबी ठेकेदार जो निर्माण करा रहा उसमें यात्री व अन्य परिवहन आवागमन के लिए दोनों साइड पर कोई रास्ता निर्माण नहीं किया गया है। इससे लोगों को आवाजाही में खासी परेशानी हो रही है।
मांग पत्र में कहा गया कि कि वर्ष 2019 में विभाग के तत्कालीन एआरएम एके सैनी से डिपो परिसर में आरओबी निर्माण संबंधी कार्य के लिए तीन बीघा जमीन ली थी। जिसका लाखों रुपये किराया होता है जोकि ठेकेदार द्वारा आज तक नहीं दिया गया है।