देहरादून जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, कई यात्री घायल

0
569

रुद्रप्रयाग (महानाद) : ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर परिवहन निगम की एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के समय बस में 30-35 सवारियां बैठी हुई थी। जिसमें से कई लोग घायल गए, जिन्हें पुलिस और डीडीआरफ की टीम ने पास के अस्पताल पहुंचाया। बस के अनियंत्रित होने का कारण परिवहन विभाग ने ब्रेक फेल होना बताया है। जबकि, चश्मदीदों की मानें तो ओवरटेक के चलते यह हादसा हुआ है। बस द्वाराहाट से देहरादून जा रही थी।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब 10ः15 बजे ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुद्रप्रयाग से करीब 7 किमी दूर नरकोटा से कुछ पहले उत्तराखंड रोडवेज की बस सं. यूके 07 पीए 2852 सड़क पर ही पलट गई। बस में 30 से 35 सवारियां भरी थी। बस सुबह द्वाराहाट से देहरादून के चली थी। हादसे की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग राजेन्द्र सिंह रौतेला पुलिस फोर्स सहित मौके पर पहुंचे और 108 तथा प्राइवेट वाहनों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग पहुंचाया गया।

बताया जा रहा है कि जिस जगह पर यह हादसा हुआ, वहां हाईवे के निचले छोर पर मिट्टी का ढेर लगा हुआ था। मिट्टी के ढेर के ऊपर से ही वाहन हाईवे पर पलट गया। गनीमत रही कि मिट्टी का ढेर न होता तो बस खाई में गिर सकती थी। जिससे बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता था। परिवहन विभाग और पुलिस की टीम हादसे की जांच में जुट गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here