बस ने मारी साईकिल को टक्कर, पति की मौत पत्नी घायल

0
231

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : पीरुमदारा क्षेत्र में एक प्राइवेट बस ने एक साईकिल को टक्कर मार दी जिससे सईकिल सवार की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो  गई।

बता दें कि ग्राम धर्मपुर, टांडा निवासी महेश कुमार पुत्र रामकुमार अपनी पत्नी को साईकिल पर बैठा कर पीरुमदारा से हिम्मतपुर अपने घर की ओर जा रहा था तभी रामनगर की ओर से तेज गति में आ रही एक प्राइवेट सवारी ने किसी वाहन को ओवरटेक कर साईकिल सवार पति-पत्नी को जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते महेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी ममता गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने ममता को घायल अवस्था में पीरुमदारा के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

पीरुमदारा चौकी इंचार्ज भगवान सिंह महर ने बताया कि बस को कब्जे में ले लिया गया है तथा ड्राइवर फरार होने में कामयाब रहा जिसकी तलाश जारी हैैै। पुलिस ने महेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here