रामपुर के मुल्ला से खरीदकर रामनगर में बेच रहा था देशी कट्टे और पिस्टल, चढ़ गया पुलिस के हत्थे

0
661

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद): पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध तमंचे व पिस्टल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

आपको बता दें कि 15.05.2023 को कोतवाल रामनगर अरुण कुमार सैनी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में चैकिंग के दौरान एसआई जोगा सिंह पुलिसकर्मियों के साथ नये कोसी पुल पर चैकिंग कर रहे थे कि तभी मुखबिर की सूचना पर एक युवक विनायक कुमार पुत्र अनिल कुमार हवाई जहाज निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी, चोरपानी, रामनगर को गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 1 तमन्चा 315 बोर बरामद हुआ। सख्ती से पूछताछ करने पर उसके कब्जे से अन्य 1 तमंचा देशी 315 बोर, 1 देशी पिस्टल .32 बोर व 4 जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं 8 जिन्दा कारतूस .32 बोर के और बरामद हुए।

पूछताछ के दौरान विनायक ने बताया कि मैं ये तमन्चे और पिस्टल रामपुर से एक मुल्ला से लेकर आता हूँ, जिनको मैं यहाँ पर ऊचें दामों में बेचता हूँ। पुलिस ने विनायक की बाइक को सीज कर कब्जे में ले लिसा और उसके विरुद्ध 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

पुलिस टीम में कोतवाल अरुण कुमार सैनी , एसआई जोगा सिंह, हे.कां. अनिल चौधरी, कां. विपिन शर्मा तथा प्रयाग कुमार शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here