महानाद डेस्क : चुनाव आयोग ने उत्तराखंड की 2 सीटों सहित देश की 13 विधानसभाओं के लिए उपचुनाव की घोषणा कर दी है। इन 13 विधानसभाओं के चुनाव 10 जुलाई को कराये जायेंगे।
आपको बता दें कि उत्तराखंड की बदरीनाथ सीट से कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ने इस्तीफा दे दिया था जबकि मंगलौर सीट से बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी की मृत्यु होने के कारण ये सीटें खाली हुई हैं।
चुनाव आयोग के अनुसार नॉमिनेशन दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 जून 2024, नाम वापिस लेने की अंतिम तारीख 26 जून 2024, वोट डालने की तारीख 10 जुलाई 2024 तय की गई है। उक्त सभी सीटों की मतगणना 13 जुलाई को की जायेगी।