काशीपुर : बोलेरो में गुप्त पार्टीशन बनाकर कर रहे थे शराब की तस्करी, चढ़ गये कुंडा पुलिस के हत्थे

0
1195

काशीपुर (महानाद) : कुंडा पुलिस ने शराब तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 40 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 02 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी द्वारा जनपद में अवैध नशे के कारोबार के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक-20-07-2022 को थाना कुंडा पुलिस ने जसपुर रोड तिराहा, निकट पुलिस चौकी शिवराजपुर पट्टी में चैकिंग के दौरान वाहन संख्या एचआर 67 सी 3917 में सवार शराब तस्कर नीरज (32 साल) पुत्र महिपाल निवासी ग्राम-गवाणा, थाना भैंसवाल, जिला-सोनीपत ( हरियाणा) तथा अंग्रेज सिंह (42 साल) पुत्र महासिंह, निवासी उपरोक्त को 40 पेटी चण्डीगढ़ मार्का अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान नीरज व अंग्रेज सिंह ने बताया कि यह शराब हम चंडीगढ़ से सस्ते दामों में लाकर पर्वतीय क्षेत्र में बेचने के लिये जा रहे थे। जिससे हमे काफी मुनाफा हो जाता है। यह गाड़ी मैंने पानीपत निवासी विवेक से किराये पर ली है। हमने गाड़ी में पार्टीशन कर आगे की ओर केबिन बनाया हुआ है, जिसमें हम शराब छिपाकर ले जाते थे और पीछे डाले की ओर हम खाली प्लास्टिक की क्रेटें रख देते थे, जिससे लोगों को शक न हो और हम डाक पार्सल लिखवाकर के आसानी से सभी चैक पोस्टों से गाड़ी निकाल लेते थे।

एसओ कुंडा प्रदीप नेगी ने बताया कि बरामद शराब की कुल बाजारू कीमत करीब चार लाख साठ हजार रुपए है। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कुण्डा में एफआईआर सं. 181/2022, धारा- 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।