घर में रंगाई पुताई करने आये और लगा गये 15 लाख का चूना

2
583

पंतनगर (महानाद) : एसएसपी ऊधम सिंहनगर मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर चोरी का खुलासा करते हुए 2 शातिर चोरों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। दोनों चोर घर में रंगाई पुताई करने आये थे।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि दिनांक 12.10.2024 को वादी की तहरीर के अनुसार घर पर रंगाई पुताई करने वाले दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर पर रखे 15 लाख रुपये के सोने चादी के आभूषण चोरी कर ले जाने के आधार पर थाना पंतनगर में धारा 305(ए) बबीएनएस बनाम आज्ञात मुकदमा दर्ज किया गया।

कलेक्ट्रेट कालोनी क्षेत्र, सिडकुल, पंतनगर में हुई सनसनीखेज चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुये तत्काल उनके द्वारा चोरी की घटना के अनावरण करने हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा 50 से अधिक सीसीटीवीकैमरो का अवलोकन व संदिग्धों से पूछताछ की गई तथा दिनांक 14.10.2024 को सुनील (28 वर्ष) पुत्र राम भरोसे लाल तथा भवानी प्रसाद उर्फ बंटी (30 वर्ष) पुत्र सुखलाल निवासी ग्राम खाता, थाना देवरनीय, जिला बरेली को चोरी के माल के साथ लुमिनस कम्पनी के पास से गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 317 बीएनएस की बढोत्तरी की गई ।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक पंतनगर सुंदरम शर्मा, एसआई प्रदीप कोहली, हेम चंद्र सिंह, कां. पंकज पोखरियाल, नवीन कन्याल तथा भूपेन्द्र सिंह शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here