जसपुर पुलिस का अभियान, प्रेशर हॉर्न लगे वाहनों का काट दिया चालान

0
1002

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : प्रेशर हॉर्न लगाकर वाहन चलाने वालों की आज शामत आ गई। एसएसपी ऊधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा जनपद में ध्वनि प्रदूषण करने वाले प्रेशर हॉर्न, मोडीफाई साइलेंसर वाले वाहनों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कोतवाली जसपुर पुलिस ने ग्राम धर्मपुर पुलिस चौकी बॉर्डर हाईवे पर चेकिंग अभियान चलाकर लगभग दो दर्जन वाहनों के ध्वनि प्रदूषण करने वाले प्रेशर हॉर्न, मोडीफाईड साइलेंसर उतरवाकर चालान कर दिए। इस दौरान पुलिस ने वाहन चालकों से लगभग 20 हजार रुपए से अधिक का संयोजन शुल्क भी वसूल किया।

कार्यवाही की जानकारी देते हुए एसएसआई अनिल जोशी ने बताया कि एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी के आदेशानुसार ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम को देखते हुए धर्मपुर पुलिस चौकी प्रभारी जीडी भट्ट के साथ पुलिस टीम ने वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया। इस दौरान लगभग 20 वाहनों के प्रेशर हॉर्न उतरवाकर उन पर चालान की कार्यवाही की गई, साथ ही संयोजन शुल्क भी वसूल किया गया।

एसएसआई ने बताया कि जसपुर क्षेत्र में बेतरतीब घूम रहे वाहनों एवं उन पर लगे प्रेशर हॉर्न तथा रेट्रो साइलेंसर, तेज आवाज बाइकों, पटाखा बाईको के तुरंत चालान किए जाएंगे। जिन पर कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस किसी भी मोहल्ले, गली, गांव, क्षेत्र में प्रेशर हॉर्न लगे वाहन का कोई उपयोग कर ध्वनि प्रदूषण फैलाता है, तो उसकी सूचना तत्काल जसपुर कोतवाली पुलिस को दें। पुलिस उस पर कार्यवाही करेगी।

एसएसआई अनिल जोशी ने बताया कि प्रेशर हॉर्न बंद कराने का अभियान जसपुर पुलिस द्वारा लगातार जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here