आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक व्यक्ति ने अपनी कार बेचने के नाम पर एक व्यक्ति से धोखाधड़ी कर 4.65 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित ने डीजीपी से शिकायत कर मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई। जिसके बाद डीजीपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
बाजपुर के ग्राम चकरपुर निवासी राजू कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने वैशाली काॅलोनी, काशीपुर निवासी नरेंद्र सिंह से एक कार का सौदा 6.15 लाख में किया था। जिसमें से 2.70 लाख का भुगतान कर दिया गया। तथा शेष 3.45 लाख का भुगतान 30 किस्तों में बैंक को करना था। उसने 17 किश्त कार विक्रेता नरेंद्र सिंह के खाते में जमा कर दी। जब वह 13 किश्तों एक साथ जमा करने बैंक में गया तो पता चला कि कार का खाता एनपीए हो चुका है। बताया गया कि खाते में लगातार किस्त का भुगतान नहीं किया गया है। इस पर जब उसने नरेंद्र से बात करी तो वह टालमटोल करने लगा। उसने आरोप लगाया कि कार विक्रेता नरेंद्र सिंह ने धोखाधड़ी कर उससे 4.65 लाख रुपये की रकम हड़प ली।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।