खाई में गिरी गाड़ी, 6 की मौत 7 घायल

0
850

नैनीताल (महानाद) : कल दिनांक 05.6.2024 को मैक्स वाहन संख्या यूके04 टीए 4243 खन्स्यू से पतलोट जाते समय झड़गाँव के पास शाम के लगभग 6ः15 बजे अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर नीचे खाई में गिर गया। सूचना पर तत्काल खन्स्यु पुलिस द्वारा मौके पर पहुँच कर स्थानीय लोगो की मदद से सभी लोगों का रेस्क्यू किया गया। वाहन में कुल 13 लोग सवार थे जिनमें से 6 लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि 7 लोग घायल हो गये। सभी घायलो को 108 सेवा के माध्यम से उपचार हेतु हल्द्वानी अस्पताल भेज दिया गया।

मृतकों के नाम-
1. उमेश परगाई (42 वर्ष) पुत्र हरीश परगई निवासी भद्रकोट
2. महेश परगाई (36 वर्ष) पुत्र रमेश चंद्र परगई निवासी भद्रकोट
3. पार्वती देवी (33 वर्ष) पत्नी महेश चंद्र परगई निवासी भद्रकोट
4. कविता (13 वर्ष) निवासी भद्रकोट
5. भुवन भट्ट (30 वर्ष) निवासी पुटपुंडी खन्स्यू
6. ममता भट्ट (13 वर्ष) निवासी पुटपुंडी

घायलों के नाम-
1- पंकज परगाई (14 वर्ष) पुत्र महेश परगाई
2- मनोज परगाई (10 वर्ष) पुत्र महेश परगाई
3- लक्की परगाई (7 वर्ष) पुत्र महेश परगाई
4- कमला देवी (50 वर्ष)
5- खष्टी दत्त (53 वर्ष) पुत्र केशव दत्त
6- किशन चंद (75 वर्ष) पुत्र खीमानंद
7- ललित मोहन (40 वर्ष)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here