कार की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत, डाॅक्टर घायल

0
170

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : कार की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि माॅर्निंग वाॅक के लिए निकले डाॅक्टर गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायल चिकित्सक को एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि छोटेलाल (22 वर्ष) पुत्र रमेश चंद्र निवासी ग्राम ब्रह्मनगर ढकिया कला, कुंडेश्वरी आज प्रात करीब 6ः15 बजे बाजपुर रोड स्थित चीमा पेपर मिल में ड्यूटी पर जा रहा था। जैसे ही वह महादेव नगर गुरुद्वारे के पास पहुंचा तभी तेजी व लापरवाही से चलाते हुए कार चालक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि थोड़ी दूरी पर माॅर्निंग वाॅक कर रहे डाॅक्टर चंद्रपाल को भी कार ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि घायल डाॅक्टर को नगर के एक निजी चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

मृतक छोटे लाल का विवाह डेढ़ वर्ष पूर्व चैती मैदान में सामूहिक विवाह समारोह के दौरान जुड़का निवासी मीना देवी के साथ हुई थी। अचानक हुई दुर्घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दुर्घटना के समय कार की नंबर प्लेट मौके पर ही गिर गई थी, जिसे मृतक के परिजनों ने पुलिस को सौंप दिया था। जिस पर पुलिस ने कार के चालक का पता कर लक्ष्मीपुर मेहतावन निवासी को हिरासत में ले लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here