कार की विंडस्क्रीन तोड़कर कार में घुसी नील गाय, देखें वीडियो

0
582

गढ़मुक्तेश्वर (महानाद) : बुधवार देर शाम को कोतवाली क्षेत्र के गांव झड़ीना के पास जंगल से निकलकर आई एक नील गाय कार की विंडस्क्रीन तोड़कर कार में घुस गई। नील गाय कार में घुसकर बुरी तरह से घायल हो गई और इस तरह से फंसी की बाहर नहीं निकल पाई और आखिरकार उसने दम तोड़ दिया। जबकि कार चालक बाल-बाल बच गया।

बता दें कि मेरठ के गांव अशीलपुर निवासी फुरकान बुधवार देर शाम कार द्वारा गढ़नगर से वापिस अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह गांव झड़ीना के पास पहुंचा तो अचानक जंगल से निकलकर एक नीलगाय आ गई। जब तक फुरकान कुछ समझ पाता, तब तक तेज गति से आ रही नील गाय कार के बोनट पर चढ़ते हुए विंडस्क्रीन तोड़कर कार में घुस गई। नीलगाय कार नेे अगले हिस्से का शीशा तोड़कर चालक के दूसरी साइड की खिड़की का शीशा भी तोड़ दिया। जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

वहीं फुरकान गाड़ी से खिड़की खोलकर सुरक्षित बाहर निकल आया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नील गाय सड़क पार करना चाह रही थी तभी अचानक कार उसके सामने आ गई। इस दौरान उसने छलांग लगाकर कार को पार करना चाहा लेकिन वह कार की विंडस्क्रीन पर जा गिरी और उसे तोड़ते हुए कार में घुस गई और निकल नहीं पायी। हादसे में चोट लगने से वह खून से लथपथ हो गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और नील गाय के शव को कार से बाहर निकाला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here