कार ने मारी बाइक को टक्कर, 18 साल के युवक की मौत

0
513

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

बता दें कि रामनगर क्षेत्र के जस्सा गांजा, पीरुमदारा निवासी गौरव (18 वर्ष) पुत्र राम अवतार आज सुबह 8 बजे बाइक से डीजल लेने पेट्रोल पंप पर जा रहा था। इस दौरान एक कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया। गौरव को आसपास के लोगों ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक गौरव पांच भाई दो बहनों में तीसरे नंबर का था तथा अविवाहित था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here