काशीपुर : महिला व उसके पिता पर जानलेवा हमला करने के आरोप में 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज

0
937
दो बच्चियों की मां ने पति को तलाक

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने एक महिला की तहरीर के आधार पर 5 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

ग्राम जगतपुर, चौकी कुण्डेश्वरी, काशीपुर निवासी राज कौर पुत्री कश्मीर सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपनी पुत्री रानी कौर की कार से अपने बड़े दामाद सतनाम सिंह के साथ जा रही थी कि रास्ते में ग्राम जगतपुर में अपने घर से बाहर आकर योजनाबद्ध तरीके से मुझे जान से मारने की नीयत से सतपाल सिंह, राकेश सिंह पुत्रगण गोकुल सिंह, शुभम पुत्र सतपाल सिंह, डॉ. भूप सिंह व ब्रजेश पुत्र डॉ. भूप सिंह लाठी डन्डे व हाथ में पत्थर लेकर खड़े थे। इन्होंने मुझे रुकने का इशारा किया परन्तु मैं इनके हाथों में लाठी व पत्थर देखकर नहीं रुकी और गाड़ी भगाकर अपनी जान बचाई। इस पर उपरोक्त लोगों ने मेरी गाड़ी पर पत्थर फेंके जिससे कि शीशे टूट गये तथा मेरे पिता को जान से मारने की नीयत पर पीछा किया।

राज कौर ने बताया कि मेरे पिता वृद्ध व बीमार व्यक्ति हैं। उपरोक्त लोग मेरे पिता से बिना वजह रंजिश रखते हैं। उक्त लोगों से मेरे पिता व मेरे परिवार को खतरा बना हुआ है। प्रार्थिनी के पास घटनाकी सीसीटीवी विडियो कि फुटेज भी है।

राज कौर की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उपरोक्त 5 लोगों के खिलाफ धारा 147, 148, 323, 336 तथा 427 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here