चुनावी रंजिश में मारपीट, 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0
427

जसपुर (महानाद) : चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

मौ. पट्टी चौहान, जसपुर, जिला उधम सिंह नगर निवासी राहुल चौहान पुत्र पदम सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 17.03.2025 की रात्रि लगभग 10 बजे वह अपनी मां के साथ दुकान का सामान लेने जा रहा था तभी नगर पालिका परिषद जसपुर वार्ड नं. 5 से सभासद प्रत्याशी रहे सुभाष शर्मा के पुत्र पुनीत शर्मा, भतीजा गौरव जोशी पुत्र कृष्ण कुमार भतीजा जीत जोशी पुत्र स्व. विनोद कुमार, भतीजा ललित जोशी पुत्र जगदीश शर्मा, जो निरंतर 25.01.2025 से रंजिश रख रहे थे, ने एकराय होकर उसके साथ गाली- गलौच व मां के साथ अभद्रता करने लगे, पीछे भागने लगे और गलत अपशब्दों का प्रयोग करते हुए बोले कि आज इनको जान से मार दो मौका अच्छा है।

राहुल ने बताया कि वह और उसकी मां तेजी से भागकर अपने घर पहुंच गये, पडोस में ही रहने वाले एक व्यक्ति आसिफ अली पुत्र नयाब ने देखा कि कही ये उक्त चारो लोग उसे व उसके परिवार को जान से मार देंगे तो वह बीच बचाव कराने के इरादे से तुरंत उसके घर में गया, जब तक वो आया, उससे पहले ये उक्त चारो लोगों ने उसके घर में घुसकर जान से मारने के प्रयास से हमला कर दिया। पुनीत शर्मा पुत्र सुभाष शर्मा के पास अवैध तमंचा था, लेकिन बौखलहाट में वह उसे चला नहीं पाया। गौरव जोशी के हाथ में धारधार हथियार लोहे का पंच था जिससे उसने उस पर हमला करना शुरू कर दिया। इस हमले में उसके बांये हाथ की दो उंगली व नाक की हड्डी में चोट लगी है।

राहुल ने बताया कि उसकी मां और पिता पर उक्त और दो व्यक्ति जीत जोशी एवं ललित जोशी ने बेल्टों से हमला शुरू कर दिया। उसके भाई अमित चौहान जो तबियत खराब होने के कारण दवाई खाकर सो चुके थे, इन्हें घटना का पता जब चला जब ये उसे लहुलुहान कर रहे थे। उसके परिवार की चीख पुकार सुनकर व लोगों को बढ़ता हुआ देख यह कहते हुए भागे कि आज तो तू और तेरा परिवार हम लोगों से बच गया लेकिन बहुत जल्द ही हम तेरे परिवार को जान से मार देंगे । उसने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

राहुल चौहान की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उक्त 4 लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115, 332(ई), 351(2), 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई ललित सिंह दिगारी के हवाले की है।

वहीं, मौ. पट्टटी चौहान निवासी सुभाष शर्मा पुत्र श्याम लाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 17 मार्च 2025 की रात्रि के 10.30 बजे वह खाना खाकरके पार्क में घूम रहा था। उसे घूमता देख राहुल पुत्र पदम सिंह निवासी पट्टी चौहान जसपुर जो नशे में था उसके भतीजे गौरव को गाली देने लगा। उसके बाद अमित पुत्र पदम सिंह व पदम सिंह आ गये और उसके भतीजे गौरव के साथ मारपीट करते हुए उसे अपने घर में खींचकर ले जाने लगे, इतने में उसका पुत्र पुनीत शर्मा आया और गौरव को बचाने लगा। बचाने मेउक्त लोगों ने पुनीत शर्मा के साथ भी मारपीट कर उसके गले से चांदी की चैन खींच ली और जान से मारने की धमकी दी। उसने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

सुभाष शर्मा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उक्त तीन लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115, 351(2), 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई सुशील कुमार के हवाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here