काशीपुर : दुर्घटना के आरोपी कैंटर चालक पर मुकदमा दर्ज

0
159

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : कैंटर से बाइक सवार तीन छात्र-छात्राओं को टक्कर मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने घायल छात्र-छात्रा के चाचा की तहरीर पर आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस को दी तहरीर में अजीतपुर चोबा फार्म निवासी रंजीत सिंह पुत्र किशन सिंह ने बताया कि बीते सोमवार की प्रातः करीब 9ः30 बजे उसका भतीजा नसीब सिंह व भतीजी सर्वजीत कौर अपनी मित्र अजीता के साथ मोटरसाईकिल से स्कूल जा रहे थे कि रास्ते में आईजीएल के मेन गेट से कुछ दूरी पर अनिंयत्रित डीसीएम संख्या यूए 04 ई 2432 के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसके भतीजे की बाईक में टक्कर मारकर वाहन को मौके पर छोड़कर भाग गया। दुर्घटना में उसका भतीजा की हालत नाजुक बनी हुई जबकि भतीजी की एक टांग टूट गई।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।