रामनगर : स्टोन क्रेशर स्वामी पर लगा रेप का आरोप, मुकदमा दर्ज

0
850

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : एक युवती ने स्टोन क्रेशर स्वामी पर उसका रेप करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शियत दर्ज करवाई है।

बता दें कि रामनगर के पीरुमदारा क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह स्टोन क्रेशर पर मजदूरी का कार्य करती थी। एक दिन स्टोन क्रेशर मालिक ने उसे अपने घर पर काम करने के बहाने बुलाआ और फिर स्टोन क्रेशर स्वामी ने उसके साथ जबरन रेप किया और किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी।

पीड़ित युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने स्टोन क्रेशर स्वामी के विरुद्ध 376/506 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

मामले में जानकारी देते हुए सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया पीरुमदारा निवासी एक स्टोन क्रेशर स्वामी के विरुद्ध एक युवती ने उसका शारीरिक शोषण करने व जान से मारने धमकी देने का आरोप लगाते हुए तहरीर है। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।युवती का मेडिकल कराया जाएगा तथा शीघ्र ही स्टोन क्रेशर स्वामी की गिरफ्तारी की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here